- डीआईजी नौशाद आलम ने हरिहरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया, बिहार चुनाव को लेकर दिए कई अहम दिशा-निर्देश
हरिहरगंज (पलामू) : पलामू रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) नौशाद आलम ने देर शाम हरिहरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव और लंबित मामलों की समीक्षा की। थाना प्रभारी से लंबित मुकदमों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मामलों का निपटारा शीघ्रता से किया जाए।महिलाओं की समस्याओं का निदान शीघ्र किया जाये!
डीआईजी ने थाना प्रभारी एवं एसडीपीओ को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा से सटे इलाकों में पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए। चुनाव के दौरान शराब या अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रोकना पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। इसके लिए बिहार पुलिस से समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
डीआईजी नौशाद आलम ने यह भी कहा कि आमजन को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान का अवसर मिले, इसके लिए पुलिस चौकस रहेगी। थाना क्षेत्र में संचालित असामाजिक गतिविधियों और अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर और आसपास की स्थिति का भी जायजा लिया।
जर्जर भवनों पर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव भेजकर पुराने भवनों को मरम्मत एवं नया निर्माण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीआईजी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस प्रशासन को जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा।बचे हुए प्रतिबंधित पार्टी के लोग आत्मसमर्पण करने पर बिचार करें,