- शहीद जवानों के ब्राह्मभोज में पहुंचे डीआईजी नौशाद आलम
- शहादत को किया नमन, परिजनों से मिलकर दिया आश्वासन
मेदिनीनगर : पलामू जिले के मनातू में 3 सितंबर को हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए पलामू पुलिस के वीर जवान संतन मेहता और सुनील राम के ब्राह्मभोज सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम विशेष रूप से शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीआईजी आलम ने कहा कि संतन मेहता और सुनील राम की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। ऐसे जवानों पर न केवल झारखंड पुलिस बल्कि पूरा राष्ट्र गर्व करता है। ब्राह्मभोज के मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद रहे। सभी ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डीआईजी नौशाद आलम ने परिजनों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है। गौरतलब है कि 3 सितंबर को मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में टीएसपीसी नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस घटना के बाद पूरे पलामू में शोक की लहर दौड़ गई थी। ब्राह्मभोज में शामिल लोगों ने कहा कि शहीदों की स्मृतियों को हमेशा जीवित रखा जाएगा। समाज और प्रशासन का दायित्व है कि शहीद परिवारों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान की जाए।