14 नवंबर 2025 को बिहार के औरंगाबाद जिले में 6 विधानसभाओं की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां 84 टेबल लगाए गए हैं—हर सीट के लिए 14। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि कड़ी सुरक्षा में गणना हो रही है, सड़कें सील, यातायात बाधित। कर्मियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था पैक्ड है, शाम तक रिजल्ट आने की उम्मीद। मीडिया को कैमरों से दूर रखा गया, लेकिन पहले राउंड के लीक रिजल्ट्स ने उत्साह जगाया।
रफीगंज विधानसभा में पहले राउंड में राजद प्रत्याशी गुलाम शहीद को 3591 वोट मिले, जबकि JDU के प्रमोद सिंह को 3521—70 वोटों से लीड। नवीनगर में JDU चेतन आनंद ने 2666 वोटों से राजद अमोद चंद्रवंशी (2564) को पछाड़ा। कुटुंबा में हम के ललन भइया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार से आगे चल रहे। ये आंकड़े अनौपचारिक हैं, लेकिन माहौल गरम हो गया।
जिला प्रशासन ने कहा, “पूर्ण पारदर्शिता से गणना हो रही है।” शास्त्री ने अपील की, “शांति बनाए रखें।” यह काउंटिंग बिहार चुनाव 2025 का पहला बड़ा टर्निंग पॉइंट है, जहां NDA vs महागठबंधन की टक्कर दिख रही है। शाम तक फाइनल रिजल्ट्स से साफ होगा कि किसका पलड़ा भारी है।










