- नगरपालिका आम निर्वाचन-2026 को लेकर मीडिया कोषांग की बैठक आयोजित
- मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल व एमसीएमसी सेल को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
**************************************
गढ़वा। नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाली खबरों पर सतत निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि की अध्यक्षता में मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल तथा एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) सेल के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन–2026 के सफल एवं निष्पक्ष क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान समाचारों, विज्ञापनों एवं सोशल मीडिया कंटेंट पर विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित होने वाली प्रत्येक खबर पर कड़ी नजर रखी जाए तथा पेड न्यूज, भ्रामक अथवा आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित सामग्री पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल तथा एमसीएमसी सेल के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में यह भी बताया गया कि जिला जन-संपर्क कार्यालय, गढ़वा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मीडिया से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही निर्वाचन से जुड़ी आधिकारिक सूचनाओं का समय पर एवं तथ्यात्मक प्रसारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आम जनता तक सही जानकारी पहुंच सके।
नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है और निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी सजगता, निष्पक्षता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।










