🔸 नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के नामांकन के प्रथम दिन गढ़वा/01 श्री बंशीधर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन तथा गढ़वा/01 गढ़वा नगर परिषद वर्ग (ख) एवं गढ़वा/02 मंझिआँव नगर पंचायत में एक भी नामांकन नहीं
🔸 23 फरवरी 2026 को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करें- निर्वाची पदाधिकारी
गढ़वा नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 को लेकर नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गया जहां नामांकन के पहले दिन गढ़वा/01 श्री बंशीधर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन किया गया जबकि वार्ड पार्षद सदस्य के लिए एक भी नामांकन नहीं किया गया।
दूसरी ओर गढ़वा/01 गढ़वा नगर परिषद वर्ग (ख) एवं गढ़वा/02 मंझिआँव नगर पंचायत में किसी भी पद के लिए आज के प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया। विदित हो कि आज से शुरू हुआ नामांकन 04 फरवरी 2026 तक चलेगा। नामांकन का पर्चा करने को लेकर तीनो नगर निकाय कार्यालय के समीप सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है, जो आने-जाने वालों पर नजर बनाये हुए हैं।
नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के अवसर पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों ने कहा कि अपने-अपने नगर निकायों का भविष्य गढ़ने की तिथि 23 फरवरी 2026 निर्धारित की गयी है ऐसे में आप सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मतदाताओं से अपील है कि उस दिन आप सभी बड़ी संख्या में अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को भी अवश्य रूप से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की गई है।










