दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी के होने वाले बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब टेस्ट में भी बेस्ट बन गई. यानि एक साथ क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में नंबर वन का ताज.
टेस्ट में भारत के 115 अंक
बुधवार को जारी ICC की ताजा रैंकिंग में 115 रेटिंग के साथ भारत नंबर वन बन गया है. उसने 111 अंक वाले ऑस्ट्रेलिया को दूसरे पोजिशन पर ढकेल दिया है. 106 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है. टीम इंडिया 114 रेटिंग के साथ पहले से ही वनडे में नंबर एक पर है. तो टी-20 में 267 अंक के साथ शीर्ष पर जमी है. एक साथ क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम दूसरी है, इस से पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने ये मुकाम हासिल किया था.
महिला क्रिकेट में नंबर 4
वहीं महिला क्रिकेट में वनडे (104) अंक और टी-20 (265) अंक के साथ भारतीय महिलाएं 4 नंबर पर हैं. वीमेंस क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में कंगारु टीम नंबर वन पर है.
टेस्ट में जडेजा नंबर.1 ऑलराउंडर
टेस्ट में टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं. सड़क हादसे की वजह से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत नंबर-7 तो कप्तान रोहित शर्मा नंबर-8 पर हैं. टेस्ट गेंदबाजी में आर अश्विन नंबर-2, बुमरा नंबर-5 पर हैं. वहीं टेस्ट ऑलराउंडरों में रविंद्र जडेजा 358 रेटिंग के साथ नंबर एक तो उनके सहयोगी आर अश्विन 329 अंक के साथ नंबर-2 पर हैं, इस लिस्ट में एक और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल 254 अंक के साथ नंबर-7 पर हैं.
वनडे में सिराज के सिर ताज
वनडे में पहली बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज 727 अंकों के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 में वह अकेले भारतीय बॉलर हैं. टी-20 में 906 रेटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले पोजिशन पर बने हैं. टी-20 के गेंदबाजों में टॉप-10 में किसी को जगह नहीं मिली है. हां टी-20 ऑलराउंडरों में 250 रेटिंग के साथ हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर हैं.