बीजेपी विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी में महाशिवरात्रि से पहले पलामू के पांकी की घटना के बहाने राज्य सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने हेमंत सरकार पर विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिये कई मामलों में धीमी या फिर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. बाबूलाल ने कोरोनाकाल से लेकर जामताड़ा, दुमका, रांची हिंसा जैसे मामलों का जिक्र किया. और हेमंत सरकार पर सवाल उठाए.
‘वोट बैंक की राजनीति में लगी है सरकार’
मरांडी ने कहा कि देवघर में अनावश्यक तौर पर जानबूझकर सरकार सांप्रदायिक तनाव पैदा करने में लगी है. महाशिवरात्रि पर धारा 144 की बात बचकानी है. रांची मेन रोड हिंसा मामले की रिपोर्ट भी अब तक सामने नहीं आई है. इनसे जाहिर है कि सरकार जानबूझकर सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने और वोट बैंक की राजनीति में लगी है. पुलिस को, सरकार को संयम बरतना चाहिए. संप्रदाय, जाति के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिये.