पटना : मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच फंसे बिहार और झारखंड के 164 बच्चों को रेस्क्यू कर पटना एयरपोर्ट लाया गया। पटना एयरपोर्ट पहुंचे सभी बच्चों को अधिकारियों ने गुलाब फूल देकर उन्हें स्वागत किया। जो बच्चे आज पटना पहुंचे हैं उनमें बिहार के 142 और झारखंड के 22 बच्चे शामिल हैं। बच्चों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मणिपुर में अभी भी हिंसा थमी नहीं है। इस हिंसा के कारण हमलोगों को खाने-पीने में भी काफी कठिनाई हुई। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मणिपुर में फंसे लोगों को बिहार लाया जा रहा है। कई छात्र स्पेशल फ्लाइट से पटना लौटे हैं। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को बिहार में अपने घरों को पहुंचाया जा रहा है।
छात्रों को सकुशल घर पहुंचाने में जुटी नीतीश सरकार
मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच लगातार अलग-अलग राज्यों के लोगों का वहां से निकलना जारी है। बिहार के भी कई छात्र मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए गए हैं। राज्य में बिगड़े हालात को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार इन छात्रों को सकुशल घर पहुंचाने में जुटी हुई है।
मणिपुर में पढ़ रहे बिहार के 300 छात्र
जानकारी के मुताबिक, मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में बिहार के करीब 300 छात्र पढ़ रहे हैं। ये संस्थान हैं- केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, सेनापति और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपुर। जब से वहां हिंसा भड़की है ये छात्र अपने हॉस्टल में ही रुके हुए हैं और परिजनों के पास लौटने की गुहार लगा रहे हैं। सीएम नीतीश के निर्देश पर इन छात्रों को बिहार लाया जा रहा है। पहले उन्हें बसों के जरिए इंफाल एयरपोर्ट लाया गया और फिर वहां से स्टूडेंट्स फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचे।
बिहार के मुख्य सचिव ने मणिपुर के अधिकारियों से की बात
इससे पहले, नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अमीर सुबहानी से मणिपुर में अधिकारियों से बात करने और हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी राज्य में रहने वाले बिहार के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था। आमिर सुबहानी ने मणिपुर में अधिकारियों से बात की और वहां बिहार के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था।









