Desk. कर्नाटक के चामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार इस विमान में दो पायलट सवार थे। दोनों सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं।
विमान हादसे के बाद भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है, भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बता दें कि इससे पहले 29 मई को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच थे। इंडियन एयरफोर्स ने कहा था कि रुटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।










