Odisha train accident : ओडिशा के बालासोर इलाके में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या कम से कम 280 बताई जा रही है। जबकि, घायलों की संख्या 900 से ज्यादा है। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने एक बयान में कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है, अब रेस्टोरेशन का काम चल रहा है।
ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा- एनसीपी
इस बीच इस भयावह हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है। पहले एनसीपी के उपप्रमुख नेता अजित पवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे। वहीं, दो कदम आगे बढ़ते हुए आरजेडी ने सोशल मीडिया पर रेल मंत्री का पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा- कवच में भी कांड हो गया। इस पूरे मामले में रेलवे ने सफाई भी जारी की है।
जब रेल मंत्री से पूछा गया कि विपक्ष आपका इस्तीफा मांग रहा है तो इस पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना बेहद अहम है। मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला फोकस रेस्क्यू और रिलीफ पर है।
घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल किया गया कि क्या इस हादसे के पीछे कोई साजिश हो सकती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। अभी पूरा फोकस रेस्क्यू पर है। जो लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज के लिए टीमें जुटी हैं। कमिश्नर रेल सेफ्टी को भी हादसे की जांच के लिए कहा गया है।
राजद ने अश्विनी वैष्णव का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर
दरअसल, आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वैष्णव रेलवे की खास स्कीम कवच के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। वीडियो में रेल मंत्री ऐसा दावा कर रहे हैं कि इस कवच के होने से ट्रेनों के हादसों की संभावना बेहद कम होगी। बेपटरी होने की संभावना भी शून्य हो सकती है। आरजेडी ने इस वीडियो को साझा किया और लिखा, ‘कवच’ भी कांड हो गया? मोदी सरकार के लिए बस ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें!










