लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव में विगत 8 मई को टीपीसी नक्सली नाम का पोस्टर चस्पा कर गोली चलाया गया था। पोस्टर में ईंट भट्ठा व्यवसायी उपेंद्र साहू से लेवी की मांग की गई थी। इस मामले में गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े रवि साहू गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के पौढा गांव का रहने वाला है। वहीं शिवराज साहू और नवल साहू सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव का ही रहने वाला है। लोहरदगा पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, 3 मोबाइल, एक पैड और एक स्कूटी बरामद किया है।
लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने बताया कि सिसई निवासी रवि साहू के ऊपर गुमला में एक मामला दर्ज है। तीनों अपराधकर्मी पैसा कमाने के लिए टीपीसी नक्सली का पोस्टर चस्पा कर व्यवसायी के घर पर गोली चलाया था।










