चतरा : जिला में सक्रिय नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित लावालोंग थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कोलकोले कटहर टोला के मो. अब्बास अंसारी के घर छापेमारी कर 1.5 किलो प्रतिबंधित अफीम की खेप के साथ पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार पति-पत्नी अफीम की खेप को तस्करी करने की नियत से अपने घर में छुपा कर रखे थे। इसी दौरान पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों पति पत्नी से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए उन्हें जेल भेज दिया गया है।










