सरिया (गिरिडीह) : सरिया थानाक्षेत्र के चिचाकी में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक कीमत में शराब बेच रहे दो सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीओ कुंदन कुमार ने शराब दुकान में छापेमारी कर दोनों को रंगे हांथ गिरफ्तार किया था। वहीं दुकान को सील कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार खूबलाल महतो बंदखारो तथा डेगलाल पंडित खूँटा निवासी के खिलाफ सरिया थाना कांड संख्या 92/23 के तहत धारा 409/420 भादवी में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।










