रांची : विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने को प्रेरित करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्घाटन रिम्स के निदेशक प्रो. डॉ राजीव गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ हीरेंद्र बीरूआ, डीएमएस डॉ शैलेश, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुषमा कुमारी और डॉ उषा सरोज ने किया।
रैली रिमसोनियन हॉल से शुरू होकर न्यू ट्रामा सेंटर तक चली। इस दौरान छात्र – छात्राओं ने रक्तदान महादान के नारे लगाए और जन समुदाय से रक्तदान के लिए आग्रह किया।
इस रैली का आयोजन डॉ चंद्र भूषण के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कोर कमिटी मेंबर्स अभीशील दास, अमन कुमार सिंह, आकांक्षा पटनायक, फामिदा अर्शी, इंदु मुनि हेंब्रम, राजू कुमार रॉय ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई।
इस विशेष उपलक्ष्य पर रिम्स की मूवी सोसाइटी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने ओल्ड इमरजेंसी और न्यू ट्रामा सेंटर के पास नुक्कड़ नाटक कर लोगों से रक्तदान करने की अपील की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण के बीच रक्तदान करने को लेकर जागरूकता फैलाना था।










