इंफाल : मणिपुर में हालात लगातार बेकाबू होते दिख रहे हैं, दो समुदायों के अधिकारों को लेकर शुरू हुई इस लड़ाई में लगातार हिंसा हो रही है और अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। तमाम सुरक्षा व्यवस्था और हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है। रोजाना मणिपुर के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। उपद्रवी अब नेताओं के घरों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें आग के हवाले किया जा रहा है।
पूरी तरह से जला मंत्री का घर
इंफाल में गुसाए भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी, जिससे मंत्री का घर पूरी तरह से जल गया। हालांकि इस दौरान केंद्रीय मंत्री अपने घर पर नहीं थे। उपद्रवियों ने न्यू चेकऑन में दो और घरों में भी आग लगाई। केंद्रीय मंत्री का ये आवास इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत कोंगबा नंदीबम लेकाई इलाके में था।
भीड़ ने चारों ओर से फेंके पेट्रोल बम
इस हादसे के बाद दमकल कर्मी और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बदमाशों ने घर और कुछ खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के समय मंत्री के आवास पर सुरक्षा एस्कॉर्ट कर्मी, सुरक्षा गार्ड और अतिरिक्त गार्ड ड्यूटी पर थे। लेकिन, हमले के दौरान भीड़ ने चारों तरफ से पेट्रोल बम फेंक रहे थे। इसलिए नियंत्रित नहीं किया जा सका।
ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल को नुकसान- मंत्री
वहीं, इस घटना को लेकर समाचार एजेंसी से बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। भगवान का शुक्र है कि, इस हादसे में मेरे घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मणिपुर में जो भी हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा।
पहले भी हुआ था केंद्रीय मंत्री के घर पर हमला
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री के घर पर हमला किया गया है। इससे पहले 23 मई को भी भीड़ ने उनके आवास पर धावा बोल दिया था। इलाके में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाकर बदमाशों को तितर-बितर करने में कामयाबी हासिल की थी।










