मॉडल लव जिहाद के आरोपी तनवीर अख्तर धोखे से आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी तनवीर अख्तर उर्फ लैक खान को पुलिस अररिया से रांची लेकर पहुंच गई है। अररिया कोर्ट में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर साथ लेकर झारखंड पुलिस रांची रवाना हुई। तनवीर पर मुंबई में मॉडलिंग करने वाली एक युवती का यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने समेत कई आरोप है।तनवीर अख्तर को बिहार से लाने के बाद कोतवाली थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद तनवीर को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाकर उसकी जांच करवाई जाएगी. बता दे तनवीर पर भागलपुर की रहने वाली मॉडल ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल तनवीर गोगुंदा थाना में रखा गया है और जल्दी न्यायालय के समक्ष तनवीर को पेश किया जाएगा।
तनवीर अख्तर नें अपने सारे आरोपों से किया इनकार
तो वही आरोपी तनवीर अख्तर नें रांची ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने के क्रम में अपने सारे आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि दोनों के बीच एक बॉस और कर्मचारी का रिश्ता था.और साथ ही नवीर ने कहा कि मुझपर जो आरोप लगा है वह गलत है।सच कभी छुपता नहीं है सभी चीज जल्द सांमने आएगी।इस दौरान तनवीर ने कहा कि मैं पुलिस से इसलिए बच रहा था ताकि सबूत जमा कर सकू।
तनवीर अख्तर नें कहा कानून पर भरोसा है
मुझे फसाया जा रहा है,लेकिन कानून पर भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा। रांची ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने के क्रम में तनवीर ने सारे आरोपों से इनकार किया। उसने कहा था कि दोनों के बीच एक बॉस और कर्मचारी का रिश्ता था। उसने रुपए देकर हर तरह से उसकी मदद की थी, लेकिन इस बीच उसकी कंपनी घाटे में चली गई। इस कारण उसने उससे पैसे वापस करने की मांग की तो उसके ऊपर लव जिहाद का आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि उसने अपनी पहचान को कभी भी नहीं छुपाया है। वह मुस्लिम है और संस्थान से रांची के कांके सहित अगल बगल के लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम युवक होने के कारण लव जिहाद को लेकर उसे सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है।










