Uganda Firing : अफ्रीकी देश युगांडा (Uganda) के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक स्कूल में ISIS से जुड़े बंदूकधारियों ने हमला किया है। हमले में कम से कम 25 छात्रों की मरने की खबर है। घटना 16 जून देर रात की है। युगांडा पुलिस फोर्स ने जानकारी दी कि युगांडा के पश्चिमी हिस्से में स्थित म्पोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में हुए आतंकवादी हमले में 25 लोग मारे गए।










