रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में बीते दिन लगी 9 बस में आगजनी मामले में पुलिस एफएसएल टीम की मदद ली है। शुक्रवार को एफएसएल की टीम बस स्टैंड में जांच करने पहुंची है। पुलिस एक-एक साक्ष्य को जुटा रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके। हालांकि, अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिरकार यह आग लगी कैसे। वहीं, पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।
9 बस जलकर हुई थी राख, बस स्टैंड में मचा था हड़कंप
बता दें कि बकरीद के दिन जहां ज्यादातर लोग घर में छुट्टी का आनंद उठा रहे थे। वहीं, दूसरी और अचानक दोपहर के समय बस स्टैंड में पहले 5 बस और फिर दोबारा 4 बस में आग लगी थी। इस आगजनी के बाद स्थानीय एजेंटों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने भारी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया था। इस मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि मां भवानी, निशांत बस समेत अन्य गाड़ी में आग लगी थी। ये सभी बस धनबाद, बोकारो, बिहार रूट पर चलती है।