साहिबगंज : जिला के बोरियो थाना अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम विक्रम दास है। बता दें कि 1 जुलाई को संतोष मोदी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी केस के सिलसिले में पुलिस अनुसंधान कर रही थी।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड के आरोपी चानन गांव में घुम रहा है। सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी जिरवा बाड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी विक्रम दास को दबोच लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 अवैध देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी विक्रम दास ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए अपने चार सहयोगियों के साथ उपरोक्त हत्या के कांड को अंजाम देने की बात कही। वहीं पुलिस अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।










