हजारीबाग : जिले के चरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सुलेमान सोय, निर्मल सोय और सैयद अमीर हुसैन शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 4 किलो अफीम, एक स्विफ्ट गाड़ी और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस बाबत हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मांडू की तरफ से कुछ लोग एक स्विफ्ट गाड़ी में कुछ मादक पदार्थ लेकर बिक्री करने के उद्देश्य हजारीबाग की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम चरही घाटी पहुंचकर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास किया। लेकिन सशस्त्र बलों ने उसे घेर कर रोक लिया। वाहन की जांच करने के बाद उसमें से अफीम बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी तस्करों को जेल भेज दिया।










