राजधानी रांची के एक स्कूल ने हेयरकट ठीक नहीं होने का कारण 52 बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया. यह अजीबो-गरीब मामला रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर्स स्कूल का है. मिली जानकारी के अनुसार डोरंडा स्थित संत जेवियर्स स्कूल में बच्चों को 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में सही हेयकट नहीं होने के कारण उन्हें इससे दूर रखा गया. प्रबंधन द्वारा कहा गया कि बच्चों द्वारा रखी जा रही फैंसी हेयर स्टाइल स्कूल नियमों के खिलाफ है. अभिभावकों ने स्कूल द्वारा की गई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है.
शनिवार को 10वीं के छात्रों का जियोग्राफी विषय का पेपर की परीक्षा देने से इन्हें रोक दिया गया। हालांकि प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि किसी छात्र को परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा। सभी की परीक्षा बाद में ली जाएगी। इस मुद्दे पर अभिभावकों में भी काफी नाराजगी है। परीक्षा से रोके गए छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि परीक्षा से रोकना ठीक नहीं है। उन्हें चेतावनी देकर परीक्षा में शामिल होने देना चाहिए था।
इससे छात्रों और अभिभावकों में रोष है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने बाद में इनकी परीक्षा लेने की बात कही है। उधर, झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि छात्रों को परीक्षा से रोकना ठीक नहीं है। इस मामले को लेकर वे सोमवार को स्कूल के प्रिंसिपल से मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो बाल संरक्षण आयोग से भी शिकायत करेंगे।