रांची. एमडीएम घोटाला में फरार चल रहे आरोपी संजय तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 100 करोड़ के मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी ने पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर के बाद संजय तिवारी को जेल भेज दिया गया है। 31 मार्च को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। संजय तिवारी ने सोमवार को खुद को अदालत के समक्ष सरेंडर कर दिया।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने संजय तिवारी को प्रोविजनल बेल दी थी, जिसकी अवधि 25 मार्च को समाप्त हो गयी थी। जिसके बाद संजय तिवारी को 25 मार्च को ही कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन सरेंडर से बचने के लिए उसने गलत कोविड रिपोर्ट रांची के पीएमएलए कोर्ट को दी। जिसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया था।
मिड डे मील घोटाला का मामला 6 साल पुराना है। हटिया के एसबीआई ब्रांच से मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन में 100 करोड़ रुपया ट्रांसफर मामले में मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन के कर्मी राजू वर्मा को ईडी ने पटना से 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 8 दिनों तक रिमांड पर लेकर ईडी ने राजू वर्मा की पूछताछ की थी। उसी पूछताछ में मिड डे मील घोटाला का खुलासा हुआ था। इससे पहले शनिवार को ईडी ने संजय तिवारी की गिरफ्तारी के लिए उसके अरगोड़ा स्थित आवास पर छापा मारा था।