Helmet AC Cooler : गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे गर्मी का प्रभाव काफी बढ़ने लगा है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपना रहे हैं। गर्मियों के सीजन में बाइक चलाना काफी मुश्किल काम होता है। वहीं इस साल हीट वेव आने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में बीच दोपहरी सड़कों पर बाइक लेकर निकलना कोई आसान काम नहीं होने वाला है। गर्म हवा के थपेड़ों के बीच मोटरसाइकिल को चलाते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसी कड़ी में आज हम आपको एक खास तरह के हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके भीतर एक इनबिल्ट कूलर एसी लगा हुआ है। ऐसे में इस एसी वाले हेलमेट को लगाकर चलते समय आपको रास्ते पर किसी प्रकार की गर्मी का सामना नहीं करना होगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खास हेलमेट वाले एसी के बारे में विस्तार से –
ऐसी कई कंपनियां हैं, जो हेलमेट कूलर को बनाती हैं। यह काफी खास प्रोडक्ट है। इस हेलमेट की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल आप किसी भी फुल फेस हेलमेट के साथ कर सकते हैं।
15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को कर सकते हैं कम
इस हेलमेट कूलर का उपयोग करने पर आपको ठंडी, डस्ट फ्री और कूल एयर मिलेगी। ये कंपनियां दावा करती हैं कि ये हेलमेट कूलर करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को कम कर सकती हैं।
इसमें आपको 2 एक्स एयर फ्लो भी मिलता है। आप इस डिवाइस को हेलमेट के चिनमाउंट पर फिट कर सकते हैं। यह डिवाइस पोर्टेबल होने के साथ काफी हल्का है। इसका वजन महज 260 ग्राम है।
इतनी है कीमत
इस डिवाइस को बैटरी से ऑपरेट किया जाता है। इस डिवाइस को आप कई तरह के मोड पर ऑपरेट कर सकते हैं। उसी के आधार पर यह आपको बैटरी बैकअप भी देता है। वहीं बात अगर इनकी कीमत की करें, तो ये आपको बाजार में 1299 रुपये से लेकर 2500 रुपये के आसपास मिल जाएंगे।