जमशेदपुर. जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने बोड़ाम अंचल कार्यालय के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर सुजीत कुमार राणा 40 हजार रुपये घूस मांग रहे थे। इसके बाद इसकी शिकायत एसीबी से की गयी। इस बीच एसीबी ने 15 हजार रुपये के साथ जेई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।