झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सदन के बाहर पक्ष-विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गये. पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जब बीजेपी विधायक रणधीर सिंह मीडिया से बात कर रहे थे, तभी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी पहुंच गये. रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इरफान अंसारी ने भी पलटवार करते हुए रणधीर सिंह को भला-बुरा कह डाला. इरफान अंसारी ने यहां तक कह दिया कि रणधीर सिंह पागल हो चुके हैं. मैं डॉक्टर हूं, उनका इलाज करूंगा.