रांची. लापुंग थाना क्षेत्र में युवती की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लापुंग थाना क्षेत्र के भरत बिंझिया की रूप में हुई है। उस पर सुसन्ती कुमारी नामक युवती की दुपट्टा से गला दबाकर और पत्थर से कुचल कर हत्या का आरोप है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शव को छुपाने के लिए ग्राम कोयनारा के मसना टांड़ के पास फेंक दिया गया था। उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ और त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
रांची में प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने में प्रयुक्त खून का पत्थर, प्रयुक्त लाल रंग का दुपट्टा, अभियुक्त का ओप्पो कंपनी का मोबाइल, मृतका का लावा कंपनी का मोबाइल, अभियुक्त का घटना के समय पहना हुआ फूल शर्ट एवं जूता बरामद हुआ। नौशाद आलम ने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है।