पटना : मोतिहारी में कथित जहरीली शराब से हुई 26 लोगों की पर CID के ADG जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शराब बनाने के लिए माफियाओं ने मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया था। इस केमिकल को स्प्रीट के रूप में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से मंगवाया गया था। इसी केमिकल का इस्तेमाल कर माफियाओं ने जहरीली शराब बना दी। इसे पीने से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 26 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को इस बात की पुष्टि बिहार पुलिस मुख्यालय ने किया है।
मामले की चल रही जांच
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मिथाइल अल्कोहल का प्रयोग शराब बनाने में हुआ था। इसे बिहार के बाहर (उत्तर प्रदेश) से मंगाया गया था। हालांकि, जिस शराब के पीने से लोगों की मौत हुई, इसमें और कौन-कौन से केमिकल का इस्तेमाल किया गया था। इसकी पूरी स्थिती एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। कई बातों पर अभी जांच चल रही है। जिन्हें जांच के बाद ही शेयर किया जाएगा।
कुल 25 लोगों का अब भी चल रहा इलाज
सीआईडी के एडीजी ने बताया कि अब तक सिर्फ 7 शव का ही पोस्टमॉर्टम हो पाया है। इन लोगों के बिसरा को प्रिजर्व किया गया है। इसकी जांच में ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। वहीं, 9 लाश का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। क्योंकि, उनकी मौत की जानकारी पहले पुलिस को नहीं दी गई। परिवार वालों ने इन लोगों का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया था। कुल 25 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है। इसमें 15 लोगों का इलाज मोतिहारी के सदर हॉस्पिटल और 10 लोगों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब पीने को ही बताया है।
5 एफआईआर और अब तक 25 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मोतिहारी में घटना सामने आने के बाद चंपारण के डीआईजी, मोतिहारी के डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पटना से भी मद्य निषेध इकाई के डीआईजी अपनी टीम के साथ जांच करने गए थे। अभी तक कुल 5 एफआईआर इस मामले में दर्ज हुए हैं। इन केस की जांच अब मद्य निषेध इकाई की टीम जांच कर रही है। जहरीली शराब के इस कांड में शामिल 25 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 128 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से मोतिहारी में शराब बेचने में लगे थे।
इस अभियान में 917 लीटर देसी शराब, 10 लीटर विदेशी शराब, एएलटीएफ के 2 प्रभारियों (सदर और अरेराज) को निलंबित किया गया है। साथ ही 5 थानाप्रभारी को भी निलंबित किया गया है।