रांची : झारखंड सरकार ने आम लोगों के लिए उचित दर पर एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस का शुभारंभ किया। एयर एंबुलेंस की सुविधा रांची से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, वाराणसी और लखनऊ के लिए होगी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में ले रहे तकनीक का सहायता
एयर एंबुलेंस का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने सैकड़ों एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ा रखी है। आज के समय में गांव में भी एंबुलेंस की सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश को सैकड़ों और एंबुलेंस मिलने जा रही है। हमलोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक का सहायता भी ले रहे हैं। रिम्स की तारीफ करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रिम्स में अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल है। और भी बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
सभी वर्गों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा- सीएम
एयर एंबुलेंस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोगों के आवेदन अभी से आने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने राज्यवासियों के लिए एलान करते हुए कहा कि जो सक्षम नहीं है उन्हें भी एयर एंबुलेंस की सुविधाएं मिलेगी। एयर एंबुलेंस को शुरुआत करने में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। समय की कटौती को लेकर यह एक बेहतर प्रयास है। क्योंकि सड़क मार्ग से लाते-लाते कई बीमार व्यक्ति रास्ते में ही दम तोड़ देते है। ऐसे में एयर एंबुलेंस की शुरुआत कारगर साबित होगी।
मील का पत्थर साबित होगा एयर एम्बुलेंस
सीएम हेमंत ने कहा कि एयर एंबुलेंस की शुरुआत काफी किफायती दरों में हो रही है। हम लोग नीत नये चुनौती को देख रहे हैं। हमारा मानना है कि कई क्षेत्र में हम कमजोर हैं, लेकिन कई क्षेत्र में हम मजबूत भी हुए हैं। सरकार का ये बेहतर प्रयास है। इस एयर एंबुलेंस की सेवा से कई लोगों की जान बचेगी। एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।