मुंबई : एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान खारघर में लू लगने से जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। अजित पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस घटना के लिए सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को मृतक के परिजनों को 20-20 लाख व मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देना चाहिए।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पूरी तरह से शिंदे सरकार जिम्मेदार
पत्र में अजित पवार ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सरकार पर भी निशाना साधा है। अजित पवार ने कहा, खारघर में श्महाराष्ट्र भूषणश् पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान लाखों नागरिक उपस्थित थे। इस समय कई लोग लू के शिकार हुए, जिसमें 13 निर्दाेष अनुयायी बेगुनाह मारे गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि मानव निर्मित आपदा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है।