रामगढ़ उपचुनाव में वोटिंग के पहले आजसू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार शाम भदानीनगर ओपी क्षेत्र ग्राम चीटो आमझरिया में मुर्गा लड़ाई के दौरान आजसू नेता मनोज मुंडा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी गई. मनोज रेलवे पेटी कांट्रेक्टर और पत्थर माइंस लीज का काम करता था. मुंडा को दो गोली लगी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिये रिम्स भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मे मामले की जांच और अपराधियों की तलाश कर रही है. लेकिन चुनावी माहौल में एक दल विशेष के नेता की हत्या ने राजनीति को एक बड़ा मुद्दा जरुर दे दिया है.