धनबाद. सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही कार बाइक सवार को उड़ाते हुए एक घर में भी घुस गयी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग और ड्राइवर नशे में थे।
सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाथरडीह मोहन बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार संख्या JH 01 AG 8277 ने बाइक (JH 10 C 7897) पर सवार रदबा भुइया को जोरदार टक्कर मारते हुए एक घर में घुस गयी। जिसमें कई लोग घायल हो गये। वहीं घटना में बाइक सवार रदबा भुइया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
कार सवार 3 लोग बताये जा रहे है, जो कि नशे में थे। इनमें दो लोग भाग गये। बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर भी नशे में था, जिसे सुदामडीह पुलिस ने पकड़ लिया है।