बिहारी की राजनीति इन दिनों यात्रा मोड में चल रही है. हर कोई किसी ना किसी यात्रा पर है या हाल में ही यात्रा खत्म की है. अब बारी तीसरी बार जेडीयू को अलविदा कह ताजा ताजा पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा कि है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा निकालेंगे. 28 फरवरी से चंपारण के भीतिहारवा से इस यात्रा की शुरुआत होगी. ये यात्रा दो चरणों में होगी. पहला चरण 28 फरवरी से 6 मार्च तक होगा. यात्रा का समापन 20 मार्च को पटना, नालंदा, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई, औरंगाबाद होते हुए अरवल में जगदेव बाबू के गांव में होगा.
हर दल और नेता सियासी यात्रा पर
इस से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, एलजेपी चिराग गुट की बिहार बचाओ यात्रा, प्रशांत किशोर की सुराज यात्रा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी गरीब संपर्क नामक यात्रा पर निकले हैं.
तीसरी बार नीतीश से अलग हुए कुशवाहा
सोमवार को कुशवाहा ने नीतीश कुमार को अलविदा कहा था और अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया था. काफी दिनों से कुशवाहा जेडीयू से नाराज चल रहे थे लगातार बगावती तेवर बनाए हुए थे. 18 वर्षों में कुशवाहा ने तीसरी बार जेडीयू से अलग राह पकड़ी है. और दूसरी बार पार्टी बनाई है.
ये भी पढ़ें : चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम गिरफ्तार, पेन ड्राइव में क्या ?