आरा : भारतीय डाक विभाग भोजपुर प्रमंडल आरा के तत्वावधान में रविवार को फिलाटेलिक सेमिनार और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आरा शहर के आधा दर्जन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में जिन स्कूलों ने हिस्सा लिया है उनके नाम हैं आरा संभावना आवासीय विद्यालय, एसएन मेमोरियल स्कूल, रामानंदी इंडियन पब्लिक स्कूल, बहीयारा बीडी पब्लिक स्कूल, आरा मिल रोड डीएवी स्कूल क्षत्रिय स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, एसएसआर पब्लिक स्कूल सहित 10 विद्यालयों के 56 छात्र और छात्राएं शामिल हुई।
इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण मुरारी जितेंद्र, मनोरंजन कुमार सिंह, टुनटुन मुन्ना, इंस्पेक्टर डाक विभाग विकास सरोज, पोस्ट मास्टर यशवंत कुमार सिंह मौजूद थे। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।