गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के उपलक्ष्य में माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति में राज भवन में आयोजित आज ‘एट होम कार्यक्रम’ एवं ‘बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विधान सभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्र नाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री व विधान सभा सदस्य श्री बाबूलाल मरांडी, लोक सभा सांसद श्री संजय सेठ, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक समेत भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरीय अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, प्रथम बटालियन जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस- 1, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं विवेकानंद विद्यालय, राँची की टीम द्वारा बैंड डिस्प्ले का मनमोहक प्रस्तुति की गई। उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा मोरहाबादी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के अवसर पर झांकी, परेड एवं बैंड प्रदर्शनी के विजेताओं के मध्य पुरस्कार वितरण किया गया। विदित हो कि झांकी में झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड प्रथम, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वितीय, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा सूचना एवं जन-संपर्क विभाग को तृतीय, परेड में सेना को प्रथम, जैप- 1 को द्वितीय, सी०आर०पी०एफ० को तृतीय, बैंड में जैप-1 को प्रथम, सेना को द्वितीय एवं जैप 10 को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।