इंदौर: होलकर स्टेडियम में चल रहे बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के तीसरा टेस्ट, तीन दिन भी नहीं चल पायेगा. चौथी पारी में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 76 रनों की जरुरत है. इस से पहले इंदौर की घूमावदार पिच पर दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं टिक पाये. पूरी टीम 163 के स्कोर पर ढेर हो गई, टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही अर्धशतकीय पारी खेल सके उन्होंने महत्वपूर्ण 59 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नॉथन लायन ने दूसरी पारी में 8 विकेट झटके, पहली इनिंग में भी उन्हें तीन विकेट मिले थे. इस से पहले गुरुवार की सुबह मेहमान कंगारु टीम की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हुई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की लीड ली. भारत ने पहली पारी में सिर्फ 33 ओवर्स में ही 109 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 60 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 78 रन देकर 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 44 रन देकर 3 विकेट लिये. वहीं उमेश यादव को भी 3 विकेट मिले. फिलहाल चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें: कल पतरातू पहुंचेंगे G20 के मेहमान, खाने में मिलेंगे झारखंडी पकवान