बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा के महूदा थाना क्षेत्र भुरूंगीया में बाइक सवार युवक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रांची से देवघर जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय विश्वजीत टुडू देवघर जिले के रूप में हुआ है।
बताया जाता है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गयी। पुलिस गश्ती दल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है।









