इंदौर: होलकर स्टेडियम में चल रहे बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन ही तीसरी पारी भी शुरु हो गई. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी कर रही है. इस से पहल मेहमान कंगारु टीम की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हुई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की लीड ली. भारत ने पहली पारी में सिर्फ 33 ओवर्स में ही 109 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 60 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 78 रन देकर 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 44 रन देकर 3 विकेट लिये. वहीं उमेश यादव को भी 3 विकेट मिले.
पिच पर उठने लगे सवाल
इधर इंदौर की घूमती पिच पर भी सवाल उठने शुरु हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इसकी आलोचना कि है. और टीम इंडिया के पहले दिन गिरे 14 विकेट में से 13 स्पिनर्स ने ली थी. कहा ये भी जा रहा है कि ये टेस्ट पहले धर्मशाला में तय था. लेकिन वहां के आउटफिल्ड का हवाला देकर इसे यहां लाया गया. ऐसे में पिच क्यूरेटर को समय नहीं मिला की वो अच्छा ट्रैक बना सकें. इधर
आईसीसी भी लेगा एक्शन
आईसीसी भी इसपर एक्शन ले सकता है. मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड का पिच की खराब प्रकृति पर संज्ञान लेंगे और नागपुर – दिल्ली की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दिए जाने के बाद मौजूदा टेस्ट मैच को ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग मिल सकती है.