रांची : सिरम टोली सरना स्थल के सौंदर्यीकरण काम शुरू हो गया है। लेकिन इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। कुछ लोगों ने सरना स्थल के सौंदर्यीकरण को रोकने के लिए विरोध भी जताया है। बृहस्पतिवार को काम शुरू होने से पहले वहां रह रहे समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
‘हर हाल में होगा सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का काम’
हालांकि मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट अमित भगत ने कहा कि हर हाल में काम होगा। अगर आप लोगों को इससे दिक्कत है तो प्रशासन से आर्डर लेकर आ जाएं हम काम रुकवा देंगे। मौके पर मौजूद केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सिरम टोली सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का काम हर हाल में होगा। इसे कोई नहीं रोक सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 7 अप्रैल 2022 को मुख्य सरना स्थल सिरम टोली के सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास किया था।