कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। यहां हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हुगली के रिशरा में हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे। इस जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
राज्य सरकार नहीं कर रही कोई कार्रवाई
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। हावड़ा में हुई हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है।
हावड़ा में भी हुई थी हिंसा
इससे पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिबपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी। कई घंटों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान ही हिंसा हुई कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था। पथराव भी हुआ था।
मैंने पहले ही दी थी चेतावनी- ममता बनर्जी
हावड़ा वाली घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मेरे आंख और कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी। मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है।