आज दिनांक 18 मार्च को संध्या 6 बजे dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के परफॉर्मिंग आर्ट विभाग और हिंदुस्तान आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय संगीत और नृत्य कार्यक्रम का समापन हुआ । संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से भारत संस्कृति यात्रा के नाम से आयोजित इस दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम में दो दिनों तक देश विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के सभागार में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस संगीत यात्रा के दूसरे दिन का प्रारंभ देश और विदेश में अपनी कलात्मक श्रेष्ठता का प्रदर्शन कर चुके और संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य के संतूर वादन से हुई।
सभागार को मंत्रमुग्ध रखा
मेहर घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित तरुण भट्टाचार्य ने अपनी प्रस्तुति के दौरान पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध रखा। इसके बाद संगीतमय वातावरण को आगे बढ़ाते हुए वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त सितारवादक और इटावा घराने का प्रतिनिधित्व करनेवाले शाकिर खान ने अपने सितारवादन की कला को उपस्थित कलाप्रेमियों के बीच सभागार में प्रस्तुत किया। इसके बाद कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान किया, भारतीय शास्त्रीय नृत्य में पारंगत एक कुशल कलाकार अमृता दास ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत कर। अमृता दास को न केवल भारतीय शास्त्रीय नृत्य बल्कि रचनात्मक नृत्य और कोरियोग्राफर के तौर पर भी सराहना प्राप्त कलाकार हैं । समापन दिवस के अवसर पर कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि भारत संस्कृति यात्रा का दो दिवसीय संगीत, नृत्य कार्यक्रम dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में आयोजित किया गया।
दो दिवसीय आयोजन किया गया
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उपस्थिति योजना के तहत यह दो दिवसीय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोगों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने , अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को दिखाने और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। आशा है कि आनेवाले दिनों में इन गतिविधियों से dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में भी सांस्कृतिक परिवेश का निर्माण होगा। कुलसचिव Dr नमिता सिंह ने कहा कि यह मंच हमें अपने विरासत की संस्कृति को आगे ले जाने का एक माध्यम है, जिसे आज की युवा पीढ़ी को सहेजना है ।
समापन दिवस
समापन दिवस के मौके पर कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य, कुलसचिव dr नमिता सिंह, dr निभा शर्मा, dr तान्या शर्मा, परफॉर्मिंग आर्ट की समन्वयक dr गीतांजलि सिंह , dr अनुपम कुमार, प्रो राजेश कुमार, dr आशीष झा, dr आनंद कुमार ठाकुर हिंदुस्तान आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के सदस्य और शिक्षक , कर्मी मौजूद थे। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी