बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. कपड़े की दुकान की आड़ में नशा का कारोबार चलाता था. पुलिस ने स्मैक और शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से एक कपड़े की दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वो कपड़े की दुकान की आड़ में स्मैक और शराब के व्यापार करता है.पुलिस ने आरोपी की दुकान से 190 ग्राम स्मैक बरामद की है.बाजार में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
दुकान से 190 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि बरसोनी चौक के पास स्थित इसराइल क्लॉथ स्टोर से ब्राउन सुगर का गोरखधंधा किया जा रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ आदित्य कुमार के नेतृत्व में इसराइल क्लॉथ स्टोर में छापेमारी की.पुलिस को दुकान से 190 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. ब्राउन शुगर मिलने के बाद पुलिस ने दुकान संचालक इसराइल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर के पास से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं.
पुलिस मोबाइल को खंगाल रही है कि बंगाल में इन तस्करों के द्वारा कहां से गिरोह का संचालन होता है .पुलिस ने विदेशी शराब और स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक,कपड़े की दुकान की आड़ में दुकान मालिक स्मैक और शराब के व्यापार का काम करता था.
ये भी पढ़ें :- ओडिशा में फिर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे










