नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को लेकर चल रहे विवाद के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ये जानते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले आप ने आरोप लगाया था कि देश के बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर चर्चा की जा रही है।
वहीं, पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घमासान के बीच कहा कि सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अजित पवार भी खुद कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है।