बिहार कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित ‘बिहार संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम’ ने कांग्रेस प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। पवन खेड़ा ने कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए प्रवक्ताओं को नैतिक और संगठित रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान, सचिन राव ने गांधी और आंबेडकर के विचारों पर चर्चा करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को सटीक तथ्यों के साथ मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने युवा पीढ़ी तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने और आम जनता की समस्याओं को उनकी भाषा में उठाने की बात कही। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने समाज के शोषित और पिछड़े वर्ग की आवाज को मीडिया में बुलंद करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने कांग्रेस प्रवक्ताओं को मीडिया में पार्टी की नीतियों और विचारधारा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए तैयार किया। कार्यक्रम में प्रवक्ताओं ने अपने सवाल रखे, जिनका संतोषजनक उत्तर मुख्य वक्ताओं ने दिया।