पटना : राजधानी पटना से विमान से गोवा और दुर्गापुर जाना अब आसान हो जाएगा। गोवा के लिए पटना से इंडिगो की सीधी फ्लाइट 22 मई से शुरू हो रही है। यह सप्ताह में चार दिन ऑपरेट करेगी। वहीं, इंडिगो की ही 30 मई से पटना-दुर्गापुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। यह सप्ताह में 3 दिन ऑपरेट होगा। गोवा के लिए विमान सेवा शुरू होने से पटना से गोवा जाना आसान हो जाएगा।
पटना एयरपोर्ट से 39 जोड़ी विमानों का परिचालन
गोवा में पटना समेत बिहार के लोग बड़ी संख्या में काम करते हैं। पटना से दुर्गापुर के बीच कारोबार बढ़ेगा। दुर्गापुर में पटना व आसपास के छात्र पढ़ते हैं। फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 39 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन हो रहा है।
ढाई घंटे में पहुंच जायेंगे गोवा
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि दुर्गापुर और गोवा के लिए सीधी फ्लाइट यहां के लिए लोगों के लिए अच्छी बात है। दो शहरों के लिए नई फ्लाइट हो जाने से दोनों ओर के लोगों के लिए अवसर बढ़ेगा। पटना से गोवा का विमान सफर ढाई घंटे का होगा।
फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू
इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 6931/ 6932 के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। 22 मई को गोवा से पटना का किराया 5151 रुपए है। जबकि पटना से गोवा का किराया 5616 रुपए है। अभी गोवा जाने के लिए पटना से दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता है। पटना से दुर्गापुर का विमान का सफर सवा घंटे का होगा। 30 मई को पटना से दुर्गापुर का किराया 2694 रुपए है जबकि दुर्गापुर से पटना का किराया 2540 रुपए है।