पटना : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की हुई हत्या पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के बारे में जितना भी कोई कुछ कह ले लेकिर बिहार का लॉ एंड आर्डर उत्तर प्रदेश की तुलना में बहुत अच्छा है। वहां तो हॉस्पिटल जाने वाले लोग को मार दिया गया। पत्रकार का रूप रखकर कोई भी हथियार रखकर पहुंच जा रहा है। यह पूरी घटना प्रायोजित रूप से हुई है। बिहार में अगर ऐसी घटना घटती है तो उस पर त्वरित एक्शन होता है। हम लोग बिहार के लोग हैं बिहार की बात करते हैं।
बीजेपी द्वारा बिहार में भी एनकाउंटर वाले मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी पहले अपने वादे को पूरा कर दे। युवाओं को रोजगार दे, महंगाई को कम कर दे। मगर ऐसा करने में सरकार फेल है। कोई गवर्नमेंट अगर फेल होती है तो वह इस तरह की धार्मिक और अन्य मुद्दों का सहारा लेती है। भारत सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रही है और सिर्फ अलूल-जलूल चीजों में लगी हुई है। ध्यान भटकाने का काम कर रही है।