बोकारो जिला में कड़कनाथ मुर्गियों के बर्ड फ्लू से संक्रमित की पुष्टि होने के बाद दिल्ली और कोलकाता की एक टीम बोकारो पहुंची है. टीम ने सरकारी कुक्कड़ फॉर्म का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार कोलकाता से पशुपालन विभाग की टीम बोकारो पहुंची है. वहीं फ्लू की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दिल्ली से पहुंची है. टीम संक्रमित मुर्गियों की चपेट में आने वाले सभी मुर्गे और मुर्गियों की जांच सुनिश्चित कराने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सभी के सैंपल को लैब भेजने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि बोकारो के सरकारी पोल्ट्री फार्म (राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र) में लगातार मुर्गियों के मरने की बात सामने आ रही थी. इसे लेकर जांच के लिए सैंपल को लैब भेजा गया. इसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. इसके बाद बोकारो स्वास्थ्य महकमा और पशुपालन विभाग हरकत में आ गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो उपायुक्त ने हाई लेवल मीटिंग की. अबतक 700 से ज्यादा मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है. जानकारी के अनुसार 105 मुर्गियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मार दिया गया.
जिला के पशुपालन विभाग के अधिकारि ने बताया कि 1 किलोमीटर की परिधि में मुर्गा बेचने और खरीदने पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही संपर्क में रहे लोगों के ब्लड सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : जिन्होंने राज्य के लिये लाठी नहीं खाई, वो मलाई खाते रहे…रामगढ़ में विपक्ष पर सीएम हेमंत का हमला