आत्मा, समेति सहाय अनुदान अंतर्गत बिरसा कृषि रथ का किया जा रहा परिचालन। उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया बिरसा कृषि रथ को रवाना। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आत्मा, समेति सहाय अनुदान अंतर्गत “बिरसा कृषि रथ” का परिचालन जिले के सभी प्रखंडों में पंचायतवार अगले 10 दिनों तक कराया जा रहा है।
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
इसका परिचालन दिनांक- 16 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक कराया जाएगा। इसके निमित आज उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा बिरसा कृषि रथ के प्रचार वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्रकिशोर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, परियोजना उप निदेशक (आत्मा) योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थें।
जानकारी उपलब्ध कराया जाना है
उक्त प्रचार वाहन के द्वारा किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण आदि की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है।
प्रखंडवार, पंचायतवार एवं तिथिवार बिरसा कृषि रथ का परिचालन एवं अनुश्रवण हेतु पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो रथ के साथ भ्रमण करते हुए किसानों को विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।