झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति को लेकर विपक्षी पार्टी सरकार के खिलाफ हमलावर है. विपक्ष के हंगामे की वजह से कई बार सदन स्थगित हो चुका है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, सीएम हेमंत सोरेन आखिर क्यूं नियोजन नीति पर जवाब नहीं दे रहे हैं. सीएम नियोजन नीति पर सरकार का स्टैंड क्लियर करे. बाबूलाल ने कहा कि ये झारखंड के युवाओं से जुड़ा मामला है. सरकार विपक्ष के सवालों से भाग रही है. इसे विपक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा