रांची. प्रदेश बीजेपी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रांची के ED क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा है। यहां CM हेमंत सोरने के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के खिलाफ शिकायत लेकर ज्ञापन सौंपने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। ED के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव के विरुद्ध जांच की मांग की है।
भाजपा ने ईडी कार्यालय को सौंपे पत्र में पेन ड्राइव और वीडियो क्लीप के साथ कुछ कागजात भी संलग्न किया है। एक्क के खिलाफ ईडी को सौंपा गया पत्र में बताया गया है कि यह वीडियो क्लीप झारखंड की हेमंत सरकार में दलाली एवं बिचौलिया करने वाले प्रमुख व्यक्ति विशाल चौधरी के अरगोड़ा के निकट स्थित प्राइवेट कार्यालय का है। जो व्यक्ति इस प्राइवेट कार्यालय में बैठकर सरकारी कागजातोंऔर फाइलों पर दस्तखत करते नजर आ रहे हैं, वे झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव और राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विभाग के अलावा और कई विभाग के भी प्रधान सचिव थे।
बता दें कि बीते 5 मार्च को भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव सह गृह, कारा व आपदा विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए थे और इसके लेकर के बीते दिनों भाजपा ने राजभवन का भी दरवाजा खटखटाया है और वहां भी ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है।
एक्का के खिलाफ भाजपा का शिकायत पत्र