रांची. बीजेपी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। साथ ही 11 अप्रैल को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सचिवालय का घराव करने वाले हैं। झारखण्ड के करीब 32 हजार गांवों से BJP कार्यकर्ता रांची आएंगे और सचिवालय का घेराव करेंगे। बताया जा रहा है कि गोड्डा से ट्रेन में भर कर कार्यकर्ता रांची पहुंचेगे। इसको लेकर गोड्डा सांसद ने एक स्पेशल ट्रेन भी बुक कर दिया है।
प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने सोशल मीडिया पर हेमंत सरकार के खिलाफ श्लोगन लिखते हुए कहा है कि निकम्मी और भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। पार्टी के आह्वान पर बूथ स्तर से लेकर प्रदेश के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, ट्विटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर घेराव कार्यक्रम के पोस्टर को प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाया है।
बताते चलें कि बीजेपी सचिवालय घेराव को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। शायद यही वजह है कि बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस दंगल में कूद गए हैं। झारखण्ड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का एक ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा झारखण्ड सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा।